जशपुर (सृजन न्यूज)। कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत लाकर राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों को श्रेय दिया।
12 वीं की कक्षा में राज्य में तीसरा स्थान लाकर आयुषी गुप्ता ने जशपुर जिले का नाम रौशन किया है। आयुषी ने कॉमर्स विषय पर 96.80 प्रतिशत लाया है।आयुषी के टॉप किए जाने पर शिक्षकों सहित परिवारजनों और शुभचिंतकों ने बढ़ाई और शुभकामनाएं दी है।आयुषी का सपना है कि वह चार्टर अकाउंटेंट बने इसके लिए। वह कड़ी मेहनत कर सपना पूरा करने पूरी शिद्दत से भिड़ेगी।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं की छात्रा आयुषी गुप्ता ने बताया कि रोजाना पूरी ईमानदारी से कड़ी पढ़ाई कर सफलता हासिल किया है,इसमें परिवारजनों सहित शिक्षकों का योगदान भी अतुल्य रहा है।घर में पढ़ाई करने के साथ साथ पढ़ाई के लिए उचित माहौल के लिए उन्होंने लाइब्रेरी का सहारा भी लिया जहां घंटों वह जाकर एकांत में पढ़ाई की है। स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मार्गदर्शन में पूर्ण योगदान दिया है वह आगे जाकर चार्टर अकाउंटेंट बनना चाहती है इसके लिए वह पूरी लगन के साथ आगे बीकॉम की पढ़ाई करेगी।पिता मुकेश गुप्ता का सी मार्ट के बगल में चौपाटी है जहां परिवारजन दिन रात मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
12 वीं में राज्य में तीसरा स्थान लाने वाली आयुषी गुप्ता की माता सुषमा गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी ने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है,बच्ची ने खुद से मेहनत किया है,बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते सफलता की सीधी चढ़ टॉप किया है।