Home रायगढ़ न्यूज डेंगू में घरेलू उपचार से बचें, योग्य चिकित्सक की सलाह लें – डॉ. मल्लिका अग्रवाल

डेंगू में घरेलू उपचार से बचें, योग्य चिकित्सक की सलाह लें – डॉ. मल्लिका अग्रवाल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बारिश का मौसम शुरू होते ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप शुरू हो जाता है। नमी के इस मौसम में खासकर मच्छरों द्वारा उत्पन्न बीमारियाँ जैसे मलेरिया व डेंगू इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। इनसे बचने के लिए सतर्कता नहीं बरती गयी तो जान भी जा सकती है। वर्तमान में रायगढ़ डेंगू के चपेट में है और यहाँ डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। काबू पाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है फिर भी डेंगू का कहर जारी है। ऐसी परिस्थितियों में प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहने की आवश्यकता है और चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे सलाह और सुझावों का पालन करना चाहिए।

                           रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉ. मल्लिका अग्रवाल अपने अनुभव के आधार पर डेंगू के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते हुए बताया कि डेंगू एक मानसून वायरल इन्फेक्शन है, ये एडीज मच्छर के काटने से होता है। इसके पैर में काले रंग के दाने जैसे धब्बे होते हैं। ये ठहरे हुए साफ पानी में भी पैदा होते हैं, डेंगू होने के लक्षण भी होते हैं। जैसाकि तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, हाथ पैर में दर्द और शरीर में कमजोरी आने लगता है जिससे ब्रेक बोर्न फीवर भी होता है।

                              जैसाकि हम सब जानते हैं कि डेंगू होने से शरीर में प्लेटलेट की मात्रा बहुत कम हो जाती है, मरीज गंभीर अवस्था में आ जाते हैं जिससे कि शॉक सिंड्रोम या डेंगू hemorrhagic fever हो सकता है। इसे बहुत ही सीरियस कंडीशन कहा जा सकता है। इस समय मरीज के पेशाब में, खांसी और उल्टी में भी खून जाने की आशंका हो सकती है। बचने के उपायों को लेकर डॉ. मल्लिका ने आगे बताया कि इससे बचने के लिए अपने घरों के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें। कहीं पर पानी जमा न होने दें। जहां पानी जमा होता है, वहां मच्छर पनपता है। इनमें ये वायरस होता है।

              हमें ध्यान रखना होगा कि आसपास कहीं भी टायरों में पानी जमा न हो, छत में पानी जमा ना हो,और बच्चे, बड़े-बूढ़े सब फुल आस्तीन वाले कपड़े पहनें, फुलपैंट पहनें, यानि पूरे शरीर को ढंक कर रखें, मच्छरदानी का उपयोग करें, मोस्किटोस क्रीम, या मच्छर भगाने के लिए मार्टिन या मच्छर अगरबत्ती का उपयोग करें। कोई मरीज है तो उसे साफ-सुथरे जगह पर रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पियें। इलेक्ट्रोल, जूस आदि का सेवन करें, विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करें और सबसे जरुरी बात ये है कि दर्द की दवाई न लें और न ही घरेलू उपचार करें। दर्द की दवा लेने से खून टूटने का डर रहता है जिससे डेंगू बढ़ सकता है इसलिए जरुरी है कि ऐसे स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराएं।

You may also like