Home रायगढ़ न्यूज सहायक शिक्षक विष्णु महानंदिया का निधन

सहायक शिक्षक विष्णु महानंदिया का निधन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पुसौर/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पुसौर विकास खंड के पंचपारा संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला घानातराई में कार्यरत सहायक शिक्षक एलबी विष्णु महानंदिया का दोपहर करीब 3 बजे निधन हो गया। श्री महानंदिया के देहावसान की खबर से शिक्षक विभाग में शोक की लहर है।

             घानातराई स्कूल में कार्यरत रहते हुए उन्होंने संकुल और अन्य स्कूल में भी सेवाएँ दिया। उनकी जरूरत और आवश्यकता शाला परिवार व स्कूली बच्चों को आज भी है पर नियति को कुछ और मंजूर है। उनके शोक संदेश पाते ही शाला परिवार व संकुल केन्द्र पंचपारा, बड़े हरदी और सोड़ेकेला के शिक्षकों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

                    श्री महानंदिया के एकाएक चले जाने से विकास खंड के शिक्षा विभाग में शोक की लहर व्याप्त है वे एक कर्मचारी नेता भी रहे हैं। श्री महानंदिया एक अच्छे दिल के व स्पष्ट वक्ता के रूप में रहे। वे अपने पीछे पत्नी, बेटी – बेटा व हंसते खेलते परिवार को अलविदा कहते हुए बैकुंठधाम चले गये। उनके देहांत से संयुक्त संकुल पंचपारा के शिक्षकों सहित शैक्षिक संमन्वयक श्रवण कुमार साव, शान्तनु पंडा, पंचानंद निषाद, दुरेन्द्र नायक यवत राम धोबा सहित श्रेत्र के शिक्षक व आम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

You may also like