कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमृत लाल भार्गव को पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार पदोन्नत किया गया है। श्री भार्गव अब एसआई बन गए हैं।
दरअसल, सहायक उप निरीक्षक अमृत लाल भार्गव और समेलाल सोनवानी को गत 11 दिसंबर को सारंगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार लगाकर उप निरीक्षक के रूप में पदोन्नति दी गई है। अमृत लाल भार्गव कोसीर थाना में पिछले सितंबर माह में थाना प्रभारी के प्रभार में रहे। वहीं समेलाल सोनवानी कोसीर थाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अमृत लाल भार्गव के उप निरीक्षक में पदोन्नति पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमिषा पांडेय के साथ कोसीर थाना प्रभारी एनएल राठिया और थाना परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।