कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दी बधाई, जिले से 61 सदस्यीय दल ने लिया था हिस्सा
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में गत 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

युवा महोत्सव में रायगढ़ जिले से 61 सदस्यीय दल ने भाग लिया था। इसमें एकल लोक नृत्य, दलीय लोक नृत्य, एकल एवं दलीय लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता लेखन, एकल व समूह विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल्स, कृषि उत्पाद और रॉक बैंड जैसी विभिन्न विधाएं शामिल थी, जिसमें जिले के विकासखंड घरघोड़ा की कु. पुष्पांजली ने एकल लोकनृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विकासखंड पुसौर के गजानंद मेहर और सूरज मेहर ने टेक्सटाईल्स विधा में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं विकासखंड तमनार की श्रुति कुमारी ने एकल विज्ञान मेला में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले की माटी का मान बढ़ाया।

जिले के प्रतिभागियों के उपलब्धियों पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, डिप्टी कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक संचालक खेल एवं कल्याण शशिकांत कुर्रे एवं जिला युवा समन्वयक चंद्रभूषण चौबे ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।