नई दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल रूरल सेंटर की बेहतरीन पहल
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के विशेष प्रयास से तथा स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के समन्वय से 2 से 06 तक नई दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल रूरल कल्चरल सेंटर के पहल पर जयपुर घराने की कलाकार कथक नृत्यांगना सुश्री नयनिका गंगानी ने अपने तीन सहयोगी साथियों महेंद्र सोनगरा, किशोर कुमार और हरीश गंगानी ने जिले के 10 स्कूलों में कथक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
सुश्री गंगानी ने विद्यार्थियों को अपने अंदर अंतर निहित विशेष गुणों को पहचान कर उसके माध्यम से पढ़ाई से उत्पन्न तनाव से मुक्ति कैसे करें तथा अपने लक्ष्य को सहजता से प्राप्त कैसे करें यह भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, सतत प्रयास, तन्मयता के समन्वय से लक्ष्य प्राप्ति को आसान करना भी बताया। कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी जिला नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार ने विद्यार्थियों को दी। नृत्य प्रस्तुति के लिये रायगढ़ जिले के 10 हायर सेकेंडरी स्कूलों का चयन किया गया था।
सुश्री गंगवानी ने 2 जुलाई को चक्रधर नगर स्कूल एवं नटवर स्कूल में 3 जुलाई को जूटमिल स्कूल और कोतरा स्कूल में, 4 जुलाई को किरोड़ीमल नगर स्कूल और कन्या रायगढ़ स्कूल में, 5 जुलाई को औरदा पुसौर स्कूल और बालक पुसौर स्कूल में प्रस्तुति दी। स्कूलों में कार्यक्रम के दौरान नृत्य के माध्यम से बच्चों को एकाग्रता कैसे लाये, पूर्णता के लिये कैसे मेहनत करें, सफलता कैसे हासिल करें जैसे विषयों को नृत्य से जोड़कर सिखाया। साथ ही बच्चों को नृत्य किस तरह सीखा जाता है इसके टिप्स दिये, सभी स्कूलों के बच्चों ने नृत्य का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में भुवनेश्वर पटेल एपीसी एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार एपीसी ने पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिये साधुवाद दिया तथा टीम को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में रायगढ़ आने हेतु आमंत्रण दिया।