रायपुर (सृजन न्यूज)। मन्दिर हसौद क्षेत्र के एक गांव में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर गई पुलिस टीम ने नाले किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों पर गाज गिराई है। वर्दीधारियों ने 15 जुआरियों को रंगे हाथों धरदबोचते हुए उनके कब्जे से लगभग सवा 2 लाख रुपए, 3 कार और 5 मोटर सायकिल भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी को अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंदखुरी में कुछ व्यक्ति कोल्हान नाला के पास जुआ खेल रहे हैं
।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,23,200
रुपए, 52 पत्ती ताश, 17 नग मोबाइल फोन एवं 3 कार व 5 मोटर साइकिल जुमला कीमती लगभग 9,93,200 रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही सभी जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में रिंकू सिसोदिया पिता किशन सिसोदिया (उरला), सचिन जैन पिता अशोक जैन (समता कॉलोनी रायपुर), राधेश्याम यादव पिता गोविंद यादव (गुढ़ियारी रायपुर), हेमंत साहू पिता धनेश साहू (निमोरा धरसीवा), डाकवर नाथ घृतलहरे पिता मनराखन (उरला), राजू साहू पिता धनेश साहू (गुढ़ियारी), शुभम साहू पिता बाबूलाल साहू (खमतराई), रामायण सिंह पिता शुभम किशोर (खमतराई), मोहित मन्हरे पिता पति राम मन्हारे (सरीखेड़ी रायपुर), ईश्वर दास मानिकपुरी पिता मोहन दास (सिमगा बलौदा बाजार), महेश्वर निषाद पिता आजू राम (धरसीवा), बलराम कोसरिया पिता केशव राम (टिकरापारा रायपुर), दीपक कोसले पिता बैसाखूराम (खमतराई), कांता वर्मा पिता विमल वर्मा (खरोरा), लक्ष्मीकांत वर्मा पिता चैतराम वर्मा (चंद्रपुरी बस्ती मंदिर हसौद) शामिल हैं।











