रायगढ़ (सृजनन्यूज)। शहर के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद व एमआईसी सदस्य (विद्युत) अनुपमा शाखा यादव ने कलेक्टर कर्तिकेया गोयल को शासकीय बल्लम भाई पटेल उ.मा.वि. रायगढ़ के भवन पूर्ण करने हेतु राशि उपलब्ध कराने बाबत आज पत्र सौंपा।
अनुपमा ने पत्र में कहा है कि शासकीय वल्लभ भाई पटेल उ.मा.वि. स्कूल का जीर्णोद्वार का कार्य हेतु पूर्व में शासन द्वारा लगभग 1.75 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी थी। इस शिक्षण शत्र में नये भवन पूर्ण किये जाने व कक्षाएं संचालित होने की पीडब्ल्यूडी के द्वारा कहा गया था, किन्तु अभी यह जानकारी प्राप्त हुई है कि शेष कार्य के लिए राशि अप्राप्त है इसलिए कार्य धीमी गति से चल रही है।
अनुपमा ने पत्र लिखकर कलेक्टर से अनुरोध भी किया कि उक्त स्कूल के लगभग 400 विद्यार्थी अभी अस्थायी रूप से नवीन कन्या विद्यालय के जर्जर भवन में अवस्थाओं के बीच शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं। इस विषम परिस्थित्ति को देखते हुए उक्त अधूरे भवन को पूर्ण कराने हेतु राशि उपलब्ध कराने की महती कृपा करें, ताकि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को सर्व सुविधायुक्त स्कूल भवन का लाभ जल्द प्राप्त हो सकें।