रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आज मितानिन दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड क्रमांक 14 की मितानिनों का सम्मान वार्ड पार्षद अनुपमा यादव व जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव द्वारा किया गया।
विदित हो कि पूरे वार्ड क्रमांक 14 के लोगों के स्वास्थ्य के संबंध सहित अन्य समस्याओं का यथासमय त्वरित समाधान करने हेतु मितानिनों की अहम भूमिका होती है। वे अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने में कोई चूक नहीं करती हैं। यही कारण है कि उन्हें सभी लोग सम्मान भी देते है। वहीं मितानिनों की भूमिका की बात की जावे तो वास्तव में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण है। खासकर मोहल्ले में वार्ड वासियों के स्वास्थ्य के संबंध में।
मितानिनें न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का, बल्कि अन्य सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का भी समाधान करती हैं।मितानिनों की कई जिम्मेदारियों में शामिल हैं। जैसाकि मितानिनें वार्ड वासियों की स्वास्थ्य जांच करती हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह देती हैं। मितानिनें बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाती हैं और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करती हैं।
वहीं मितानिनें लोगों को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। मितानिनें सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का समाधान करने में मदद करती हैं और लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करती हैं। जिन मितानिन दीदियों का आज सम्मान किया गया उनमें निर्मला पटवा, कैसर सैनी, केरकेट्टा मैडम अंजली ठाकुर शामिल हैं।