Home रायगढ़ न्यूज केलो परियोजना के लिए वित्त विभाग से 292 करोड़ की और मिली हरी झंडी, 1182 करोड़ पहुंची लागत

केलो परियोजना के लिए वित्त विभाग से 292 करोड़ की और मिली हरी झंडी, 1182 करोड़ पहुंची लागत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

164 गांवों के 21 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र होगी सिंचित, किसानों के हित में विधायक ओपी चौधरी निरंतर प्रयत्नशील

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले की बहुप्रतीक्षित केलो सिंचाई परियोजना के लिए वित्त विभाग ने 292 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की है। योजना की लागत बढ़कर 1182 करोड़ 90 लाख हो गई है। योजना के पूरा होने से 164 गांव के किसान लाभान्वित होंगे और 21 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

               वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी की पहल पर केलो परियोजना का काम तेजी से हो रहा है। मार्च 2019 में इस परियोजना के लिए 891.01 करोड़ रुपये की पहली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी, लेकिन भू-अर्जन की मात्रा व दरों और निर्माण कार्य के लिए संबंधित श्रेणी में वृद्धि के कारण परियोजना की लागत में लगभग 292 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वित्त विभाग ने केलो वृहद सिंचाई परियोजना के लिए 1182.90 करोड़ रुपये की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है।

                           इसका उद्देश्य रायगढ़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है, जिससे लगभग 164 ग्रामों में 21,225 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस पहल का सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को होगा, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी और किसानों की आय में भी सुधार होगा।

You may also like