Home रायगढ़ न्यूज ओपीजेयू के टेक्नो रोलिक्स मे आंजनेय के नृत्य और गायन ने जीता दर्शकों का दिल

ओपीजेयू के टेक्नो रोलिक्स मे आंजनेय के नृत्य और गायन ने जीता दर्शकों का दिल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भाजपा सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल तथा ओपीजेयू रायगढ़ की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल की एक सोच थी कि उनके यूनिवर्सिटी के बच्चे हर फील्ड मे आगे हो। इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए टेक्नो रोलिक्स राष्ट्रीय स्तर के टेक्नो कल्चरल फिस्ट में नाना प्रकार के प्रतियोगिता का समावेश किया गया।

         ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में 20 मार्च से 25 मार्च तक टेक्नो रोलिक्स एमबिशन और अंतरागिनी का आयोजन यूनिवर्सिटी के मैदान में आयोजित हुआ। रायगढ़ के ख्यातिलब्ध भवप्रीता डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर और फिजिकल इंस्ट्रक्टर आँजनेय पाण्डेय ओपीजेयू में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, ने रिवायत फैशन कॉम्पीटिशन गायन और नृत्य में धमाकेदार प्रदर्शन से नृत्य मे तीसरा और गायन मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक तरफ नृत्य में शताधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। छह प्रतियोगी अंतिम राउंड में पहुंचे। इसमें आँजनेय ने अपने शानदार नृत्य से तीसरे स्थान पर काबिज रहे।

                                        गायन में अंतिम राउंड में 11 प्रतियोगियों ने अपनी जगह बनाई जिसमें आँजनेय के शानदार गायन ‘सुन रहा है ना तू रो रहा हूँ मैं और तू मेरा हो गया है आए ना यकीन ये’ ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। सभी दर्शक आँजनेय के साथ गाने लगे। चारो निर्णायकों ने आँजनेय की तारीफ़ की। प्रोफ़ेसर्स ने आँजनेय के गायन को बेहद सराहा। इसके पूर्व मे आँजनेय पाण्डेय ने काशी अस्सी घाट मे आयोजित रस बनारस अंतराष्ट्रीय कॉम्पीटिशन मे गायन में भारत और अन्य देशों से आए गायकों को पछाड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। आंजनेय शिक्षिका और साहित्यकार दिव्या पाण्डेय तथा पत्रकार साकेत पाण्डेय के सुपुत्र हैं। वहीं देश की ख्यातिलब्ध कथक डांसर, कोरियोग्राफर और भवप्रीता डांस एकेडमी की नृत्य गुरु अनंता पाण्डेय के भाई हैं।

    आँजनेय की इस उपलब्धि पर ओपीजेयू के वाइस चांसलर आरडी पाटीदार, रजिस्ट्रार डॉ. अनुराग विजय वर्गीय, प्रोफेसर सुजाता पंडा, डॉ. विकास, डॉ. त्रिनाथ समेत अन्य प्रोफेसर, मित्रो और शुभचिंतकों ने आँजनेय को इस गर्वीली सफलता पर ढेरों बधाई दी।

You may also like