Home रायगढ़ न्यूज एनिमल लवर ग्रुप और पशु चिकित्सक ने रेस्क्यू कर बीमार बैल को दिया नवजीवन

एनिमल लवर ग्रुप और पशु चिकित्सक ने रेस्क्यू कर बीमार बैल को दिया नवजीवन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनिमल लवर ग्रुप ने पशु चिकित्सक की मदद से रेस्क्यू कर एक ऐसे बैल को नई जिंदगी दी, जिसे अज्ञात वाहन चालक ठोकते हुए भाग निकला था।

      दरअसल, एनिमल लवर ग्रुप को आज सुबह शहर के चक्रधर नगर फाटक के पास के एक दुकानदार ने घायल नंदी बैल के रेस्क्यू के लिए  कॉल किया। दुकानदार के मुताबिक वह नंदी बैल पिछले 3 दिनों से उसके  दुकान के सामने जख़्मी पड़ा हुआ है। फिर क्या, हरकत में आए एनिमल लवर ग्रुप के सक्रिय के सदस्य भाविका पाण्डेय, मैडी बेरीवाल, चन्दन नामदेव, प्रशांत सोनी और बजरंग दल गौ सेवा के दुर्गेश पाण्डेय तुरंत औचक निरीक्षण करने घटना स्थल पर गए। वहां रेस्क्यू स्पेशलिस्ट चन्दन नामदेव और दुर्गेश पांडेय के मार्गदर्शन में उस नंदी बैल का रेस्क्यू शुरू किया गया।

         चूंकि, नंदी को 3 दिवस पहले किसी गाड़ी वाले ने ठोकर मार दी थी, लिहाजा उसके पेट में पस भर गया था। पेट में छोटा सा कट लगाकर पहले पूरे पस को निकाला गया। यही वजह रही कि नंदी को दर्द कम करने के लिए मेलोनेक्स 15 एमएल की इंजेक्शन दी गई, साथ ही कैंडिड 25 एमएल का इंजेक्शन लगाया गया ताकि उसे थोड़ी ताकत आ सके। तत्पश्चात वरिष्ठ पशु अधिकारी डॉ. पूरन पटेल को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया।

     डॉ. पूरन पटेल ने जायजा लेने के बाद बताया कि नंदी के पेट में हर्निया की शिकायत है। इसके लिए इस नंदी को तत्काल प्रभाव से भगवती गौ सेवा केंद्र नीलाचल के पास शेल्टर में शिफ्ट किया जायेगा, जिससे वहां नंदी के हर्निया का ऑपरेशन करते हुए उसकी भरपूर देखभाल की जा सके। इस नंदी बैल को चक्रधऱ नगर फाटक से उठाकर “भगवती गौ सेवा केंद्र” नीलाचल के पास शिफ्ट करने के लिए नगर निगम ने अपनी ट्रेक्टर उपलब्ध करवाई, जिससे इस नंदी को शिफ्ट किया जा सके।

You may also like