Home रायगढ़ न्यूज खेलगुरु तापस चटर्जी को अनिल शुक्ला की शोकांजलि

खेलगुरु तापस चटर्जी को अनिल शुक्ला की शोकांजलि

by SUNIL NAMDEO

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने रायगढ़ क्रीड़ा जगत के प्रख्यात प्रोफेसर तापस चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है।

              अपने शोक संदेश में शुक्ला ने कहा कि उनके निधन से अंचल के खेल प्रेमियों को गहरा आघात लगा है। फुटबॉल, हाकी व अन्य खेलों में उन्हें महारत हासिल थी। श्री चटर्जी खेल के मैदान में खिलाड़ियों के लिए एक अनुभवी प्रशिक्षक थे, साथ ही खेलों के आयोजनों में वे हमेशा पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करते थे।

                            कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे अपने मृदुभाषी व्यवहार के धनी होने के कारण सदैव जनप्रिय भी रहे। हंसमुख, स्नेह भरे व्यवहार और लोगों को सहयोग करने की उनकी भावना के कारण हम सबको वह हमेशा याद आते रहेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान देवे व शोक संतप्त परिवार को इस दुख से उबारने हेतु हमारी प्रार्थना स्वीकार करें।

You may also like