Home रायगढ़ न्यूज अधिवक्ता स्वर्णकार को अनिल ने दी श्रद्धांजलि

अधिवक्ता स्वर्णकार को अनिल ने दी श्रद्धांजलि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व शासकीय अभिभाषक केजी स्वर्णकार के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है।

                  अनिल शुक्ला ने शोक संदेश जारी कर बताया कि 73 वर्षीय स्व. केजी स्वर्णकार मृदुभाषी और जनप्रिय अधिवक्ता होने के साथ कांग्रेस के प्रति समर्पित थे। अपने जीवनकाल में केजी स्वर्णकार का जुड़ाव पारिवारिक दायित्वों के अतिरिक्त सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक गतिविधियों में भी अत्याधिक रहा।

                    कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उनके निधन से हम स्तब्ध हैं। दुख की इस घड़ी में मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिवार को इस दुख से उबरने हेतु शक्ति प्रदान करें।

You may also like