रायगढ़ (सृजन जून) जिले के खरसिया ब्लाक के भालूनारा से होकर राबर्टसन रेल्वे साइडिंग तक सड़क की हालत खराब होने से आवागमन करने वाले राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है । इस सड़क को नया बनाने के लिए बेमियादी आन्दोलन किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि ग्राम भालूनारा से नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटे डूमरपाली, बडे़ डूमरपाली व अम्बेडकरनगर से होते हुए राबर्टसन रेल्वे स्टेशन तक अडानी कम्पनी के द्वारा ट्रांसपोर्टर के जरिए सैकड़ों ट्रकों से प्रतिदिन कोयला की ढुलाई होती है। यही कारण है कि सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गढ्ढे बन गए हैं। जो गर्मी में धूल और बरसात में कीचड़ से आने-जाने वाले ग्रामीण व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही। जबकि, यह दर्जनों गांवों के आवागमन करने के लिए एक मात्र सड़क है। अडानी कम्पनी के द्वारा इस सड़क का उपयोग तो किया जा रहा है, लेकिन जर्जर सड़क को नया बनाने के लिए किसी भी प्रकार की उचित पहल नहीं की जा रही है।

ऐसे में इस जर्जर सड़क को नया बनाने के लिए प्रभावित गांवों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों के द्वारा 9 जून को सुबह 9:30 बजे से ग्राम नवागांव के पास कोयला ट्रकों को रोककर शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने का कार्यक्रम रखा गया है। इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों के द्वारा सभी को आन्दोलन स्थल पहुंच कर समर्थन करने की अपील की गई है ।
