सर्वाधिक कांवरिया भाग लेंगे इस साल : टीकाराम पटेल
धरमजयगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेटिकरा से किलकिलेश्वर धाम तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा श्रावण महीना के अंतिम शनिवार को प्रारंभ होकर सोमवार को किलकिला में जलाभिषेक के बाद संपन्न होगा।
कांवड़ यात्रा में बाहर से आकर शामिल होने वाले भक्तों के लिए यात्रा के एक दिन पूर्व 18 अगस्त को अंबेटिकरा परिसर में भोजन और रुकने की व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है। रविवार प्रातः 4 बजे पूजा-अर्चना कर पवित्र कांवड़ धारण करेंगे और अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे। विभिन्न पड़ावों में श्रद्धालुओं दानदाताओं द्वारा की गई व्यवस्था का उपभोग करते हुए निरंतर आगे बढ़ते हैं।
बोलबम कांवड़िया समिति धरमजयगढ़ के सदस्य टीकाराम पटेल ने कहा कि इस वर्ष सर्वाधिक संख्या में बोलबम कांवड़िया इस यात्रा में भाग लेंगे। यात्रा में जैसे जैसे संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे अव्यवस्था भी बढ़ी है लेकिन इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। तैयारी के संदर्भ में शीघ्र एक बैठक का आयोजन किया जायेगा।






