Home रायगढ़ न्यूज आकाश ने जन्मदिन पर पौधरोपण कर लिया हरियाली बिखेरने का संकल्प

आकाश ने जन्मदिन पर पौधरोपण कर लिया हरियाली बिखेरने का संकल्प

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ के उभरते युवा नेता आकाश के जन्मदिन को इस वर्ष भी युवाओं ने प्रकृति को संदेश देते हुए स्थानीय स्टेशन चौक के डिवाइडर में पौधे रोपते हुए याददार मनाया।रोपण किया गया।

            आकाश शर्मा की राजनैतिक शुरुवात छात्र नेता के रूप में हुई थी। रायगढ़ के किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने केक काटकर आकाश का बर्थडे सेलिब्रेट किया। भाजयुमो नेता आकाश शर्मा का जन्मदिवस रायगढ़ के पूर्वांचल स्थित महापल्ली, जामगांव, पतरापाली में केक काटकर मनाया गया। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के केवड़ाबाड़ी चौक, स्टेशन चौक, कोतरारोड में भी आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाया गया। वहीं, प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने आकाश शर्मा को फोन कर बधाई दी।

             शुभकामनाएं देने वालों में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया, पूर्व सांसद और पत्थलगांव विधायक गोमती साय, भाजपा नेता सुनील रामदास, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, युवा नेताओं में विकास केडिया, मंजुल दीक्षित, आशीष ताम्रकार और गणेश अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हैं।

You may also like