Home रायगढ़ न्यूज बेरी गांव की तर्ज पर रायगढ़ में निकली अग्रसेन शोभायात्रा

बेरी गांव की तर्ज पर रायगढ़ में निकली अग्रसेन शोभायात्रा

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की अभिनव पहल से अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन के तहत विभिन्न कार्यक्रम भी हो रहे हैं। प्रतिदिन सुबह और शाम अग्रसेन महाराज की महाआरती पूजा में शामिल हो रहे हैं। वहीं, बेरी गांव की तर्ज पर रायगढ़ में अग्र बिरादरी ने भव्य शोभायात्रा निकालते हुए अपने कुल प्रवर्तक के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

महिलाओं ने की महाआरती – दादी समिति की महिलाओं ने राजस्थानी श्रृंगार कर एक स्वर में महाराजा अग्रसेन के साथ माता माधवी की महाआरती की। राधाकृष्ण बने नौनिहालों ने रास की धुन में आकर्षक नृत्य किया। समिति से जुड़ी श्रुति झुनझुनवाला और रचिता अग्रवाल गायिका ने मधुर आवाज से दादी की आरती व भजनों से अग्रोहा भवन परिसर को दादीमय किया। इसी तरह 18 सितंबर को श्याम महिला इकाई की सदस्य गौरीशंकर मंदिर से भव्य बाजे गाजे के साथ अग्रोहा भवन पहुँचे। पारंपरिक परिधानों में सज धजकर परंपरानुसार महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की पूजा अर्चना की जो बेहद ही खास रहा।

गौरीशंकर मंदिर से निकली यात्रा – आज 19 सितंबर की सुबह 9 बजे बेरीवाल परिवार के सदस्यों ने बेरी गाँव की तर्ज पर खूबसूरत शोभा यात्रा गौरीशंकर मंदिरों से निकाली। गौरीशंकर मंदिर से भव्य बाजे – गाजे व जयकारे के साथ अग्रोहा भवन पहुँची। शोभायात्रा में शामिल सदस्यों ने विधिवत ढंग से महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की पूजा अर्चना कर मधुर भजन गीत संग थिरके।

You may also like