Home रायगढ़ न्यूज यादगार मनेगी अग्रसेन महाराजा की 5148 वीं जयंती, निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा

यादगार मनेगी अग्रसेन महाराजा की 5148 वीं जयंती, निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में अग्र प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन का 5148 वां जन्मोत्सव यादगार मनाया जाएगा। आगामी 3 अक्टूबर को ऐतिहासिक शोभायात्रा निकलेगी। वहीं, अग्र समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है।

              शहर के अग्रोहा भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में अग्र समाज के प्रमुखों में मुकेश मित्तल, राजेश अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, बजरंग महमिया, राजेश बेरीवाल, रमेश छपारिया, बजरंग अग्रवाल, मनीष पालीवाल, गोपाल बापोडिया, अजय अग्रवाल, प्रकाश निगानिया, ऐश अग्रवाल, विमल अग्रवाल और श्रीमती कविता बेरीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अग्रसेन जयंती के लिए 22 सितंबर से सामाजिक कार्यक्रम शुरू होगा। आगामी 3 अक्टूबर की शाम शहर के गांधी गंज से महाराजा अग्रसेन प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकलेगी। फिर 4 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण के साथ ही आयोजन की समाप्ति होगी।

पहाड़ मन्दिर चढ़ो स्पर्धा से होगा श्रीगणेश

अग्रसेन जयंती में वैसे तो विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, लेकिन पहले रोज पहाड़ मन्दिर चढ़ो स्पर्धा से इसका आगाज होगा। कौहाकुंडा स्थित पहाड़ मन्दिर के नीचे डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी जो प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की जांच कर इमरजेंसी के लिए अलर्ट रहेंगे। साथ ही अग्र युवाओं की टीम पानी और ग्लूकोज बॉटल लेकर प्रतिभागियों पर मॉनिटरिंग करेगी, ताकि कोई अनहोनी न होने पाए।

अग्र विधायक-सांसदों का होगा सम्मान

1 अक्टूबर को आयोजन समिति छत्तीसगढ़ के उन अग्र विभूतियों का सम्मान करेगी जो वर्तमान में विधायक या सांसद निर्वाचित होकर अग्रवाल समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। यह सम्मान समारोह पंजरी प्लांट स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा। इसके अलावे शहर के रामनिवास टॉकीज चौक स्थित महाराजा अग्रसेन प्रतिमा, गांधी गंज में अग्रसेन मन्दिर और अग्रोहा भवन में प्रतिदिन महाराजा जी की आरती भी होगी।

बड़े इवेंट्स के लिए बाहर से आ रहे अनुभवी

अग्रसेन जयंती को चार चांद लगाने के लिए इस मर्तबे रेड क्वीन में होने वाले अग्र इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ से दीगर राज्यों से कलाकार आएंगे और नृत्य के गुरभेद सिखाएंगे। वहीं, चौकी धानी की तर्ज पर रेड क्वीन में ही अग्र आनंद मेला पहली बार लगेगा। इसी तरह अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए नेशनल टीवी पर शोज करने वालों को हायर किया गया है।

You may also like