Home रायगढ़ न्यूज अग्र विधायक सम्मान समारोह होगा ऑडिटोरियम में कल

अग्र विधायक सम्मान समारोह होगा ऑडिटोरियम में कल

by SUNIL NAMDEO

बिलासपुर, अंबिकापुर और बसना विधायक होंगे शामिल

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)।  महाराजा अग्रसेन जयंती में 1 अक्टूबर को अग्र समाज को राजनीति क्षेत्र में गौरवान्वित करने वाले समाज के विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया है। इसके लिए पूरे प्रदेश से बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं बसना विधायक संपत अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह कल शाम 6 बजे ऑडिटोरियम में होगा। इसे सफल बनाने के लिए रायगढ़ अग्र समाज के सदस्य सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), प्रदीप गर्ग, मुकेश मित्तल जी जान से लगे हैं।

                       आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि प्रदेश में अग्र समाज के तीन विधायक हैं जो इस वर्ष चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं। यह विधायक शीर्ष पदों में पहुंचकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं जिससे हमारा अग्रवाल समाज गौरवान्वित हो रहा है। इस हेतु प्रथम बैठक में ही विधायक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। श्री अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने नगर के सभी अग्र बन्धुओं को सम्मान समारोह में अधिक से अधिक शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

You may also like