21
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिले की अग्रणी समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के उपलक्ष में नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स एवं सीए का का सम्मान उनके कार्य स्थल पर मोमेंटो देकर किया।
महिला संगठन ने मुख्य रूप से डॉक्टर रूपेंद्र पटेल, डॉ.मनीष बेरीवाल, डॉ. आलोक केडिया, डॉ. शिव नायक और सीए दिनेश अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, सीए नवीन खजांची, सीए विनय गोयल का सम्मान उनके निजी कार्यक्षेत्र में जाकर किया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष विनीता अग्रवाल, तारा बेरीवाल, मंजू बजीनिया, मीना बंसल, शिखा खजांची, हीरा केडिया और शारदा सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।