Home रायगढ़ न्यूज बेलादुला से चुनाव लड़ेंगे अधिवक्ता संजय दास, सियासी बैठक से सर्द मौसम हुआ गर्म

बेलादुला से चुनाव लड़ेंगे अधिवक्ता संजय दास, सियासी बैठक से सर्द मौसम हुआ गर्म

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भले ही अभी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि ऐलान नहीं हुआ है। बावजूद इसके चुनावी रन में ताल ठोंककर कूदने की मंशा रखने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में शहर के वार्ड नंबर 21 यानी बेलादुला क्षेत्र से युवा अधिवक्ता संजय दास ने सियासी महासंग्राम में भाग्य आजमाने के लिए चुनावी बैठक लेकर ठंड के मौसम में भी गर्माहट पैदा कर दिया है।

             रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला में भी चुनावी सरगर्मियाँ शुरू हो चुकी हैं। बीते शुक्रवार शाम बेलादुला में चुनाव की तैयारी को लेकर वार्ड वासियों ने एक बैठक आहूत की। इसमें जाने माने अधिवक्ता संजय कुमार दास के द्वारा अपनी दावेदारी के लिए वार्ड वासियों से सहयोग की अपील पर सभी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए चुनाव की तैयारी करने को कहा। वार्डवासी भी चाहते हैं कि इस बार बदलाव हो और ऐसे व्यक्ति को पार्षद बनाया जाए जो कर्मठ और विश्वसनीय होने के साथ जनहित कार्य के लिए बेहद सक्रिय हो।

                       बता दें कि संजय कुमार दास वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ एक समाजसेवी सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति हैं और जरुरतमंदों को सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहते हैं। वकालत और समाजसेवा में व्यस्तता के बावजूद वे  मानव अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण परिषद और पत्रकार महासभा जैसे महत्वपूर्ण संस्था में अहम् पद पर कार्यरत हैं।

You may also like