रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आयुष्मान कार्ड बनाने का काम रायगढ़ जिले में युद्धस्तर पर चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें चिन्हित कर उनके कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने स्वास्थ्य और पंचायत विभाग का अमला गांव-गांव में दस्तक दे रहा है। यहां शिविर लगाकर जिन लोगों के कार्ड नही बने हैं उसे बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से रूट चार्ट तैयार कर शिविर लगाए जा रहे हैं।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले दिनों निर्देश देते हुए कहा था कि मुहिम चलाकर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरा किया जाए। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव लगातार विभागीय समीक्षा कर आयुष्मान कार्ड निर्माण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। धरमजयगढ़ और लैलूंगा के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से फोकस करते हुए जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य और पंचायत विभाग के अमले अमले द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
शासकीय अस्पतालों में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ऐसे नागरिक जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है वे अपने पास के शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिले में रायगढ़ के जिला अस्पताल, मातृ और शिशु चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी प्राथमिक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटोयुक्त अन्य कोई भी शासकीय पहचान पत्र एवं मोबाईल नंबर के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या शिविर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प लाईन नंबर 104 में संपर्क कर सकते हैं।