अब बच्चे सीखेंगे अनुशासन, लेंगे कैम्प में हिस्सा
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के नाम एक और सितारा जुड़ गया है-एनसीसी के रूप में। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में किया गया प्रयास के कारण 28वीं छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन के स्कूल विंग की जूनियर शाखा में एनसीसी हेड क्वार्टर के द्वारा संस्कार पब्लिक स्कूल को मान्यता दी गई है।
प्राचार्या ने बताया कि इसके लिए एनसीसी विंग के प्रभारी झा सर का योगदान प्राप्त हुआ। आनेवाले दिनों में एनसीसी के लिए कैडेट का चयन कर परेड के साथ-साथ अनुशासन और देशभक्ति की भावना के लिए काम करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ेगा साथ ही व्यक्तित्व विकास भी होगा।
एनसीसी में श्रेष्ठ रहे मार्गदर्शक रामचन्द्र
प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा खुद एक सफल एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। रामचन्द्र शर्मा ने एनसीसी के ए,बी एवं सी प्रमाण पत्र उच्च रेंक में हासिल किए हैं। वे डिग्री कॉलेज के एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर रहे साथ ही एनसीसी कैम्प में बटालियन अंडर ऑफिसर का भी पदभार संभाले। यही नहीं, रामचन्द्र शर्मा की एनसीसी में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि वे 26 जनवरी की दिल्ली परेड में शामिल हुए जिसके मुख्य अतिथि इंग्लैड के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर थे। रामचन्द्र शर्मा को पुलिस की नौकरी प्राप्त करने में भी एनसीसी कैडेट होने का काफी लाभ मिला। यही कारण है कि रामचन्द्र शर्मा ने संस्कार पब्लिक स्कूल में एनसीसी प्राप्त करने के लिए पुरजोर प्रयास कर सफलता पाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को एनसीसी कैडेट के रूप में लाभ मिलेगा।