Home रायगढ़ न्यूज सशिमं राजीव नगर में आचार्य व्यक्तित्व विकास आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

सशिमं राजीव नगर में आचार्य व्यक्तित्व विकास आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्थानीय राजीव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आचार्य-दीदियों के व्यक्तिगत विकास को दृष्टिगत रखते हुए तृतीय आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग सफलता सम्पन्न हुआ।
          इस वर्ग का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, ओम और भारत माता के समक्षप्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल, आचार्य श्याम लाल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की वन्दना कर किया। शारीरिक शिक्षण प्रमुख आचार्य श्याम लाल पटेल ने शारीरिक शिक्षण के अंतर्गत समता और विद्या भारती द्वारा निर्धारित व्यायाम योग कराया जो शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए आवश्यक है। आचार्या रजनी थवाईत ने प्रयोग आधारित शिक्षण के अंतर्गत पानी में तैरने-डूबने वाले वस्तुओं की पहचान कराई। इस सुन्दर प्रस्तुति के बाद आचार्या उजाला साहू ने वैदिक गणित को रोचक विधियों से शिक्षण कराया। इसके अन्तर्गत अंक, बीजांक, परममित्र अंक ब्रह्मांक आदि का परिचय कराते हुए बीजांक के द्वारा किसी संख्या में 9 का भाग देने पर कितना शेषफल होगा ? दी गई संख्या 9 से पूर्णतः विभाजित है अथवा नहीं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आचार्या कविता तिवारी ने गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से विषय वस्तु को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए गतिविधि कर शिक्षण कराने की कलात्मक विधि प्रस्तुति की।
  वहीं संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल प्राचार्य ने हिन्दी भाषा शिक्षण के दौरान अंतर्गत उच्चारण एवं वर्तनी विषय पर हिन्दी वर्णमाला के वर्णों का उच्चारण स्थान का बोध कराते हुए वर्तनी सुधार की ओर जोर दिया। वहीं सरस्वती वंदना और संस्कृत गीत “जय महा मंगले जय सदा वत्सले” का अभ्यास आचार्या रेवती मालाकार ने कराया।
संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल ने कहा कि आचार्य आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने का उद्देश्य है कि आचार्य बन्धु – भगिनीयों की दक्षता, क्षमता और कुशलता में वृद्धि विकसित करना, जो भैया – बहनों के सर्वांगीण विकास में सहायक बने।
इस प्रशिक्षण वर्ग में विद्यालय के आचार्या तीजा पटवा, विजया लक्ष्मी पटेल, दीपिका साहू, ममता वंजारी, सुषमा होता, योगिता राठौर, अंजू चन्द्रा, अन्नू चौहान, फूलेश्वरी लहरे ने अपनी उपस्थिति से इस प्रशिक्षण वर्ग से लाभान्वित हुए।

You may also like