रायगढ़
(सृजन न्यूज)।
नाबालिग बाला से छेड़खानी के मामले में चक्रधर
नगर
पुलिस ने मनचले युवक को गिरफ्तार करते हुए पॉक्सो एक्ट में जेल दाखिल किया है।
पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की के साथ गांव के हेमलाल साव द्वारा गंदी नियत से छेड़छाड़
की। महिला
के मुताबिक बीते 2 अप्रैल
की शाम बालिका गांव के दुकान सामान खरीदने गई थी।
वहां पीछे से आकर हेमलाल साव
ने लड़की को गलत तरीके से स्पर्श कर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। लड़की
ने घर आकर रोते हुए घटना बताई
, तब
उसकी मां उसे साथ लेकर दुकान गई। लड़की ने दुकान में खड़े हेमलाल की ओर इशारा कर गंदी
नीयत से
छूना और गंदी बातें करना बता
या।
चक्रधरनगर
पुलिस ने हेमलाल साव पर धारा 354, 354-क आईपीसी 12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले में संवेदनशीलता बरतते हुये पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर पीड़ित बालिका का महिला जांचकर्ता अधिकारी से विस्तृत कथन कराकर तत्काल आरोपी हेमलाल साव पिता मिलन साव उम्र 26 वर्ष की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी काे संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड लेने न्यायालय पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।
नाबालिग से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।