Home रायगढ़ न्यूज शिव मंदिर के पास मोबाइल और पैसे की लूट, आरोपी गया जेल

शिव मंदिर के पास मोबाइल और पैसे की लूट, आरोपी गया जेल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। काम कर घर वापस जा रहे एक युवक से शिव मंदिर के पास मोबाइल और नकदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

             थाना कोतवाली क्षेत्र के पूछा पारा में एक 19 वर्षीय युवक विवेक बंजारे से मोबाइल और नकदी की लूट की घटना हुई है। पीड़ित के बताए अनुसार, विवेक बंजारे बीते 7 सितंबर की शाम करीब 7 बजे मधुबन से काम समाप्त कर घर लौट रहा था। जब वह महादेव मंदिर के पास पहुंचा तो जोगी डीपा के रहने वाले शनि सारथी ने उसे पैसे और मोबाइल देने की धमकी दी। विवेक ने जब विरोध किया तो शनि ने उसके हाथ में पहने चूड़े से उसके बाएं गाल पर मारकर चोट पहुंचाया। 

       यही नहीं, आरोपी ने विवेक की जेब से विवो कंपनी का 10 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल और 1,500 नगद जबरन छीन लिया। पीड़ित ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी शनि सारथी (23 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान शनि ने लूट की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, 500 रुपये नकद और एक स्टील का ब्रेसलेट बरामद किया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को धारा 309(6) BNS में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 8 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है

You may also like