रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जवानी में बेटे की असामयिक मृत्यु का गम क्या होता है, इसे शोक के महासागर में डूबा पिता ही समझ सकता है। शिक्षाविद अनिल यादव ने अपने दिवंगत पुत्र की पुण्यतिथि पर उसे श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल में न्यौता भोज कराते हुए बच्चों के बीच समय गुजारने की अनुकरणीय परंपरा का श्रीगणेश किया है।
सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल यादव ने अपने कनिष्ठ पुत्र अंजय यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर शहर की पुरानी बस्ती स्थित केवड़ा बाड़ी के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्र – छात्राओं को न्योता भोज कराने की अनोखी पहल की। चूंकि, शिक्षाविद अनिल यादव केवड़ा बाड़ी स्कूल से रिटायर्ड हुए इसलिए उन्होंने अपनी कर्मभूमि रहे भूपदेव स्कूल में ही अपने स्वर्गीय लाडले बेटे अजय की याद में 28 नवंबर को नौनिहालों को न्यौता भोज के बहाने ही सही, मगर मनपसंद मीठा और नमकीन खिलाते हुए जिस तरह शिक्षा के मंदिर का मान-सम्मान बढ़ाया, वह किसी मिसाल से कमतर नहीं है।