Home रायगढ़ न्यूज छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम

छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। विगत दिनों पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

                       अध्ययन भ्रमण बस द्वारा मां बंजारी की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात बाबा सत्यनारायण के तपो भूमि पर आरती और पूजन किया गया। क्षेत्र के अग्र पंक्ति पर स्थित विद्यालय वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के प्रत्येक गतिविधि का अवलोकन कराया गया। वहां के शिक्षक शिक्षिकाओं, संसाधनों, गतिविधियों आदि का बारीकी से अध्ययन छात्र-छात्राओं ने किया। इसके पश्चात स्वल्पाहार कर मां चंद्रहासिनी व नाथल दाई के समक्ष सबकी सफलता के लिए पूजन एवं कीर्तन किया गया। प्रसाद ग्रहण कर धरोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम डभरा के लिए प्रस्थान किये।

            कृष्णा पैलेस डभरा में राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्थान पेंड्रा डाइट के छात्र, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं जैजैपुर उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ सहयोग विद्या मंदिर तमनार की टीम ने संयुक्त कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के शिक्षा संयुक्त संचालक, सहायक संयुक्त संचालक डाइट पेंड्रा के डायरेक्टर एवं प्रशासकीय अमला ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सबका मार्गदर्शन किया। सहयोग विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में सहभागिता देकर पूरे उत्साह और उमंग के साथ ज्ञान अर्जन किया।

                    इस कार्यक्रम के प्रभारी हिमांशु शर्मा, श्रीमती अनुराधा शर्मा, सुश्री कौशल्या धनवार, श्रीमती सविता चौधरी रहे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए संचालक योगेश कुमार शर्मा ने सभी सहयोगियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

You may also like