Home रायगढ़ न्यूज छात्रहित में कार्रवाई नहीं हुई तो अभाविप करेगा आंदोलन

छात्रहित में कार्रवाई नहीं हुई तो अभाविप करेगा आंदोलन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छात्रहित को लेकर सक्रिय अखिल भारतीय छात्र संगठन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एबीवीपी ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रहित में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन के साथ कुलपति निवास घेरने का ऐलान भी किया है।

                            ABVP रायगढ़ द्वारा सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी और लापरवाही के सुधार हेतु विश्वविद्यालय द्वारा टीम गठित कर जांच करने की मांग को लेकर शहीद नन्दकुमार पटेल विश्विद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। यही नहीं, एबीवीपी  कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करते हुए कुलपति निवास घेराव की चेतावनी भी दी।

You may also like