Home रायगढ़ न्यूज अभाविप ने केजी कॉलेज की प्रो. मनोरमा पांडेय के खिलाफ खोला मोर्चा

अभाविप ने केजी कॉलेज की प्रो. मनोरमा पांडेय के खिलाफ खोला मोर्चा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)।अभाविप डिग्री कॉलेज के द्वारा छात्र संघ प्रभारी प्रोफेसर मनोरमा पांडेय को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने न केवल ज्ञापन सौंपा गया, बल्कि यह मांग भी की गई कि उनके द्वारा किये गए सभी कार्य व कार्यक्रमों की जांच की जाए।

                          अभाविप का आरोप है कि छात्र संघ प्रभारी का पद निष्पक्ष होना चाहिए जिससे कॉलेज परिसर में कार्य कर रहे सक्रिय छात्र संगठन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, पर प्रो. मनोरम पांडेय के द्वारा हर कार्यक्रम में अभाविप के साथ भेदभाव किया जाता है। वर्ष 2023 में हुए वार्षिक स्नेह सम्मेलन में छात्रों के बीच प्रभारी के द्वारा पक्षपात किया गया। वहीं 2024 के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में भी पुरस्कार वितरण के समय एक कमरे के अंदर छात्रों को ईनाम दिया गया। इसकी सूचना अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता जो उस कॉलेज के रेगुलर स्टूडेंट हैं, उन्हें तक नहीं दी गई।

                    एबीवीपी के दावा है कि इसका विरोध करने पर प्रभारी के द्वारा उन्हें गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया गया। अभाविप द्वारा पहले भी प्राचार्य को प्रभारी के इस रवैये से अवगत कराया गया था, पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसलिए आज अभाविप द्वारा प्रभारी मनोरमा पांडेय को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने और उनके द्वारा किये गए कार्यो की जांच करने ज्ञापन सौंपा है। साथ ही दो दिवस का अल्टीमेटम भी दिया गया है। यदि उन पर कार्यवाही नहीं हुई तो अभाविप कॉलेज में आंदोलन करेगी।

               यही नहीं, अभाविप का यह भी दावा है कि प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार स्टूडेंट्स के साथ बिल्कुल अनुचित है। उन्हें सभी को समान रूप से देखना चाहिए, पर वे एक विशेष मानसिकता से कॉलेज में कार्य करती है और अपने चहेतों का ही काफी ख्याल रखती हैं। कई बार एबीवीपी कार्यकर्ता उनके पास विभिन्न विषयों को लेकर गए, पर उन्होंने हमेशा अनुचित व्यवहार ही किया, जो चिंतनीय है।

You may also like