रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीडी कॉलेज ने पर्यावरण दिवस पर शहर के पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय इकाई द्वारा पौधरोपण करते हुए छात्र-छात्राओं से पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने का आव्हान भी किया।
अभाविप का कहना है जिस कार्य में युवा लग जाते हैं, वो सफल होता है। वर्तमान में धरती को वृक्ष की आवश्यकता जिस प्रकार से गर्मी व ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व भर में बढ़ रहा है उसे देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। अभाविप पीडी कॉलेज कार्यकर्ता अनिमेश देवांगन ने बताया कि विश्व में जिस प्रकार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, उसे देखते प्रकृति के प्रति एक छोटा सा कार्य किया है।
पौधरोपण कार्यक्रम में अभाविप विभाग संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति, जिला सह संयोजक सौरभ नामदेव, नगर सह मंत्री रोशन महंत, राखी पटनायक, दिव्यांशु साहू,डिग्री कॉलेज अध्यक्ष रुचि मिश्रा, शिवम मिश्रा, रोहित भगत, शैलेष, आकाश, रौनक, रितेश, समीर श्रीवास्तव, विक्की राजपूत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











