रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब पूरी तरह सक्रिय भूमिका में आ चुका है और लगातार मतदाता जागरण हेतु कार्य में संलग्न है। अभाविप पूरे देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से लगातार वोटिंग परसेंट को बढ़ाने में कार्यरत है। छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधिया विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाई जा रही है, साथ ही अपने रायगढ जिले में इसकी शुरुवात हो चुकी है।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक से लेकर स्टेशन चौक तक मतदाता जागरण पत्र वितरण किया। पत्रक में शत प्रतिशत मतदान का आग्रह किया गया है, साथ ही राष्ट्रवादी सरकार चुनने का आग्रह भी किया गया। यह आम चुनाव छोटे मोटे मुद्दे के लिए नहीं, बल्कि देश को चलाने के लिए चुन्ना होता है इसलिए जरूरी है कि हम ऐसी सरकार चुने जो देश की सीमाओं के साथ राष्ट्र के स्वाभिमान की भी रक्षा कर सके।
साथ ही देश की प्रगति एवं विकास पर भी ध्यान दे। पत्रक वितरण के दौरान अभाविप रायगढ के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।