
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अभय शंकर गौरहा रायगढ़ जिला अध्यक्ष, कमल नंदे सचिव, एमडी नायक कोषाध्यक्ष तथा अर्जुन ताम्रकार जिला संरक्षक बनाए गए। बैठक में पेंशनरों की अनेक समस्याओं पर चर्चा हुई।
राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर पेंशनरों के बीच कार्य करने वाला एकमात्र संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में पेंशनर संगठन के विस्तार और रायगढ़ जिले में पेंशनरों समस्याओं के निदान को लेकर चक्रधर नगर रायगढ़ स्थित अभियंता भवन में विगत 21 मार्च को पेंशनरों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र के समान केंद्र के दर से बकाया 3 प्रतिशत महंगाई राहत का आदेश एरियर्स देने की मांग करते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी के गारंटी के तहत किए गए वायदे को पूरा करने की मांग की गई।
इस अवसर पर जलसंसाधन विभाग से सेवानिवृत सहायक अभियंता अभय शंकर गौरहा को सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। तदोपरांत अध्यक्ष से विचार विमर्श कर प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने संघ अधिसूचना जारी कर जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त अर्जुन ताम्रकार को संरक्षक, मछली पालन विभाग के कमल नंदे को सचिव तथा महिला बाल विकास विभाग के एमडी नायक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। उन्हें रायगढ़ जिले में संपूर्ण जिला कार्यकारिणी एवं तहसील विकासखंड के गठन और पेंशनरों के हित में कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया है। इस बैठक में संगठन गीत ‘जय हो हिंदुस्तान की’ के सामूहिक गायन तथा परिचय के बाद भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने पेंशनरों के महंगाई राहत रोके जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त कर कहा कि सरकार मध्यप्रदेश राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के नाम पर अन्याय कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के देय तिथि से डीए डीआर देने की घोषणा को विष्णुदेव साय सरकार झूठा साबित करने का काम कर रही है।
इसके अलावा पेंशनरों की सारांशीकरण राशि की कटौती की अवधि कम करने, 65 वर्ष की आयु से अतिरिक्त पेंशन देने, दैनिक वेतनभोगी की संपूर्ण सेवाकाल को पेंशन गणना में शामिल करने, रेल यात्रा में छूट को पुनः बहाल करने, पेंशनरों को मृत्यु पर एग्रेसिया देने, आयकर से मुक्त करने, भारत भ्रमण की सुविधा देने, राज्य में बस यात्रा में छूट के आदेश का परिपालन करने, कैशलेस मेडिकल की सुविधा देने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का संगठनात्मक दौरा कार्यक्रम की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव के साथ प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएस दसमेर, प्रदेश संगठन मंत्री टीपी सिंह, प्रदेश संयोजक सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारी प्रकोष्ठ अनिल पाठक ने विचार व्यक्त किये। पेंशनरों के आयोजित इस बैठक में 8 लोगों ने तत्काल आजीवन सदस्यता ग्रहण किया।
रायगढ़ में आयोजित इस बैठक में कमल नंदे, केपी चौधरी, असीमा कुंडू, धरम पाल क्षत्रिय, रमेश कुमार डनसेना, सुहास लाम्बट, श्रीमती सरिता गुप्ता, नंदलाल नायक, एएम पटनायक, प्रेमलाल नायक, श्रीराम पटेल, लुकेश्वर पटेल, हीरालाल पटेल,विजय राजपूत, एमडी नायक, गजानंद पटेल, दिलीप कुमार, बीपी डे व घरघोड़ा एवं खरसिया तहसील के साथियों की मुख्य रूप से उपस्थित रही।

