Home रायगढ़ न्यूज रोटरी नाइट्स में आंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम में बिखेरा जलवा

रोटरी नाइट्स में आंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम में बिखेरा जलवा

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अग्रसेन जयंती में मंगलवार को ही ऑडिटोरियम में आयोजित डांस बैटल के बाद रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम को देखने की ललक में देर रात तक दर्शक जमे रहे। इस शानदार प्रोग्राम के प्रभारी आदित्य मित्तल, अपूर्व केडिया, श्रुति अग्रवाल, शिमला अग्रवाल और साहिल अग्रवाल थे।

      अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए 14 प्रतियोगियों ने इस प्रोग्राम में ब्लॉकब्लास्टर परफॉर्मेंस दिया। प्रोग्राम के जजमेंट में सुनील अग्रवाल, रेनू गोयल, एकता मोड़ा, सुशील अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ममता सांवरिया, पद्मिनी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल शामिल थे। यह कार्यक्रम एकल और डबल हुआ।

      एकल में अर्चना अग्रवाल ने पहला, चाहत अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डांस में शिवानी अग्रवाल एवं पूजा आशाराम ने पहला, पूजा रतेरिया और आयशा गोयल ने दूसरा खुशी अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयशा अग्रवाल भी इस कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी थीं।

You may also like