रायपुर ( सृजन न्यूज )। राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पटले के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चाकूबाजों व अड्डेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की भाटा गांव चौक के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से धारधार चाकू रखा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो, की आशंका पर घटना स्थल पर पुलिस तत्काल रवाना हुई। वर्दीधारियों ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध रूप से धार धार चाकू रखे मिला। धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी अख्तर खान पिता युसूफ खान उम्र 33 वर्ष निवासी रजबंधा मैदान बीजेपी कार्यालय परिसर के पीछे थाना मौदहापारा, रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से अब उन लोगों के हौसले पस्त हैं, जो कानून के विपरीत जीवन जीते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं।