Home रायगढ़ न्यूज खाकी की दिलेरी और सूझबूझ से हाइवे में टल गया बड़ा हादसा

खाकी की दिलेरी और सूझबूझ से हाइवे में टल गया बड़ा हादसा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोयला लोड ट्रेलर में लगी आग को पुलिसकर्मियों ने बुझाया

रायगढ़ (सृजन न्यूज) 26 जुलाई की दोपहर करीब 12:45 बजे नेशनल हाईवे 49 ग्राम कुनकुनी के पास कोयला लोड ट्रेलर (क्रमांक सीसी 13 AQ 9156) के सामने चक्का में अचानक आग लग जाने से ट्रेलर वाहन का चालक भय से ट्रेलर को छोड़कर मौके से भाग गया। 

                    इस दौरान रोड से गुजर रहे थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक राम भजन राठिया ने जलते ट्रेलर को देखा। वाहन में लगी आग डीजल टैंक की ओर बढ़ रही थी। मौके की नजाकत को भांपते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों ने नजदीकी पेट्रोल पंप से फायर ऑप्टिकल लाकर आग के खतरे की परवाह किये बगैर आग को बुझाने में लग गए। इस नजारे को देखकर हाइवे से गुजर रहे अन्य ड्राइवरों ने भी पानी लाकर आग में काबू पाया, जिससे बड़ी घटना होते होते टल गयी।

You may also like