Home रायगढ़ न्यूज ओड़िशा के धार्मिक यात्रा से लौटा उत्कल ब्राम्हण समाज का जत्था

ओड़िशा के धार्मिक यात्रा से लौटा उत्कल ब्राम्हण समाज का जत्था

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मोहित सतपथी ने साथ गुजारे 5 दिनों को यादगार बताते हुए की मंगल कामना

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पुसौर से उत्कल ब्राह्मण समाज के महिलापुरूष और बच्चों का 66 सदस्यीय जत्था विगत 18 जुलाई की शाम प्रस्थान कर घटगां-तारिणी, काकटपुर, पुरी, कोणार्क, चन्द्रभागा, भुवनेश्वर, रामचंडी मंदिर आदि तीर्थों का दर्शन कर सकुशल सब कल दोपहर वापस आ गये हैं।

                           ओड़िशा की धार्मिक यात्रा कर घर वापस लौटने वाले विप्र समाज के सदस्यों का कहना है कि वे सुनहरे पांच दिन अविस्मरणीय रहेगा। कैसे हम सब एक परिवार के तरह पांच दिन गुजारे और होगा भी क्यों नहीं हम सब एक ही परिवार तो हैं। इस तिहासिक यात्रा में सभी यात्रियों का सराहनीय सहयोग रहा। खासकर सीनियर सिटीजनों का आशीर्वाद, बच्चों का प्यार, माताओं का स्नेह, बहनों का लाड, दोस्तों के ठहाके, वाहन चालक स्टाप के मजाकिया व्यवहार और सबका अपनापन बहुत याद आएगा।

                    उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश सचिव मोहित सतपथी ने धार्मिक यात्रा में सहभागी बने सभी यात्रियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त भी किया। यही नहीं, उन्होंने हमारे पत्रकार साथियों और उनके परिवार की खुशहाली के लिए महाप्रभु जगन्नाथ से मंगल कामना भी की है।

You may also like