रायगढ़ दृष्टि और केके फिल्म्स ने 50 फोटोग्राफरों का किया सम्मान
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ दृष्टि और केके फिल्म्स ने 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कलर प्लस फोटो लैब में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। फोटो एक्सपो का विमोचन कर शहर सहित जिले के 50 नामी फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया।

रायगढ़ दृष्टि और केके फिल्म्स के डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। यह फोटोग्राफरों के लिए विशेष दिवस होता है। रायगढ़ दृष्टि व केके फिल्म्स की ओर से भी हर साल की तरह इस साल भी विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस दिन शाम 4 बजे कलर प्लस फोटो लैब में आयोजित कार्यक्रम में शहर में होने वाले फोटो एक्सपो के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही शहर सहित जिले के 50 फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया। इनमें निखिल खुराना, पराग जोशी, रवि श्रीवास्तव, अमित यादव आराधना स्टूडियो, अमित चौधरी, संजय राजपूत, प्रकाश त्रिवेदी, कपिल परमार शिवशक्ति स्टूडियो, राज क्लिक पाइंट, साई वीडियो मिक्सिंग, केशव पटेल जय स्टूडियो, साईं फोटो इलेक्ट्रॉनिक्स, वर्मा फोटो गुड एंड फ्रेमिंग, नरेंद्र मेहर, वेदव्यास गुप्ता बाल्कनी फोटो स्टूडियो, संजय डोबले, नन्दलाल लहरे कलमी शामिल हैं। कार्यक्रम में अतिथियों और फोटोग्राफरों ने फोटोग्राफी कला के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए और रायगढ़ दृष्टि संस्था के इस आयोजन की तारीफ की।

श्री शर्मा ने बताया कि रायगढ़ में फोटो एक्सपो के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। इसमें देश की नामी कंपनियां व फोटोग्राफर शामिल होंगे। इसके लिए फोटो वीडियो प्रोडक्ट्स की कंपनियों के साथ देश के ख्यातिप्राप्त फोटोग्राफरों से संपर्क किया जा रहा है। अभी तक करीब 20 कंपनियों व संस्थानों ने फोटो एक्सपो में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। इस प्रकार के आयोजन अब तक कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, नागपुर, रायपुर जैसे बड़े शहरों में ही होते आए हैं। इस आयोजन के होने के बाद रायगढ़ शहर का नाम भी फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के क्षेत्र में पूरे देश में विख्यात हो जाएगा। शहर के फोटोग्राफरों में भी इस फोटो एक्सपो को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर इस फोटो एक्सपो के पोस्टर का विमोचन होने के साथ ही इसके प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है।
