Home रायगढ़ न्यूज मां बेरीवाली के महाउत्सव में निकली भव्य शोभायात्रा

मां बेरीवाली के महाउत्सव में निकली भव्य शोभायात्रा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर में दो दिन तक कुल देवी मां बेरीवाली माता के महाउत्सव की धूम रहेगी। 16 मई की शाम मां की शोभा यात्रा गांधी गंज स्थित राम मंदिर से लेडिज कर्मा और घंटा पार्टी के साथ शुरू हुई। सबसे पहले मां की आराधना के साथ कलश पूजा की गई और निशान यात्रा की शुरुवात हुई।

          131 कलशों के साथ मां की शोभा यात्रा गांधी प्रतिमा होते हुए मालधक्का चौक पहुंची, जहां शर्मा परिवार ने पानी का वितरण किया। रामनिवास टाकीज रोड में रमेश अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल विनोद एवं विनय कलानोरिया, गिरधारी सुमित गोयल, मनीष पालीवाल, हैप्पी सरदार, कैलाश अग्रवाल, आनंद एवं मंटू केडिया, घनश्याम गर्ग, आनंद गर्ग, मुकेश अग्रवाल, दशरथ सिंह, विकास गोयल ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए मां की पालकी पर पुष्प वर्षा की और भक्तों को कोल्ड ड्रिंक व पानी का वितरण किया। अग्रसेन चौक पर दादरीवाल परिवार के राजेंद्र अग्रवाल (तुलसी), सुभाष अग्रवाल, कैलाश बेरीवाल, अनिल गर्ग, विक्की अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, पूनम मुगले व सुरेश गोयल ने ठंडे पेयजल एवं फ्रूटी से शोभा यात्रा का स्वागत किया। टाउन हाल के सामने नितिन मेडिकल के नितिन बेरीवाल ने कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया। सुभाष चौक व्यापारी संघ ने भी हनुमान मंदिर के सामने कोल्ड ड्रिंक का वितरण करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया। हटरी चौक में नवयुवक कला समिति के सभी सदस्यों ने मां की शोभायात्रा की अगुवानी करते हुए पानी एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया। शोभायात्रा सिटी कोतवाली, हंडी चौक होते हुए अनाथालय मंदिर पहुंची। वहां मंदिर निर्माता रामजी लाल जगन्नाथ परिवार ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया।

          शोभा यात्रा में मुख्य रूप से निर्मल अग्रवाल, नरेश अमलडीहा, राजेश बेरीवाल, कविता बेरीवाल, दीपेश अग्रवाल, संजय पत्थलगांव, जयप्रकाश गोयल, नितिन बेरीवाल, मनोज बेरीवाल, आशीष बेरीवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, कांता बेरीवाल, निशा बेरीवाल, आकाश अग्रवाल (दुल्हन), अविनाश बेरीवाल, सुनील कुक्कू, संतोष शर्मा, कौशल अग्रवाल, प्रकाश निगानिया आदि शामिल हुए। इसी क्रम में 16 मई बेरीवाली देवी मां भीमेश्वरी देवी का मंगल पाठ एवं भजनों का आयोजन किया गया है जो दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें विशाखापट्टनम से नरेश शर्मा एवं उनकी टीम भजन की प्रस्तुति करेंगे। मां बेरीवाली देवी पर दो पत्रिका बनाई गई है जिसकी लेखिका उषा गुप्ता (विशाखापट्टनम) एवं सरिता दुबलधनिया (बरगढ़) का भी सम्मान किया जाएगा। मां कुलदेवी को भक्तजनों व सवामनी छप्पन भोग प्रसाद लगाया जाएगा। भक्तों को सुहाग सामग्री का वितरण किया जाएगा। मां के प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया है।

           कुलदेवी मां बेरीवाली देवी समिति ने बाहर से आने वाले भक्तों के लिए होटल श्रेष्ठा व अग्रोहा धाम में रहने की उत्तम व्यवस्था की है। आयोजन समिति ने नगर में निवासरत मां बेरीवाली देवी कुल के सभी सदस्यों को सपरिवार इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।


You may also like