Home विविध एक पखवाड़े पहले मनोरोगी हुआ युवक, नीम पेड़ में लगाई फांसी

एक पखवाड़े पहले मनोरोगी हुआ युवक, नीम पेड़ में लगाई फांसी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। एक पखवाड़े से मानसिक संतुलन बिगड़ने पर एक युवक ने नीम पेड़ में गमछे से फांसी लगाते हुए अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक कौशल सिंह जगत ने बताया कि ग्राम फरसाकानी में रहने वाले महेश्वर सिदार आत्मज मंगलू (38 वर्ष) की लाश गांव के बाहर जीतूमुड़ा खार स्थित नीम पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में बंधे पीले रंग के गमछे पर लटकती पाई गई। सफेद रंग की टी-शर्ट और बरमुड़ा पहने शव को देखने के लिए भीड़ लगी तो थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

मृतक के परिजनों का कहना है कि महेश्वर की शादी हो चुकी थी और बीते 15 रोज से अचानक उसकी मानसिक हालत कमजोर होने पर वह असामान्य था। बहरहाल, पुसौर पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है।

You may also like