Home रायगढ़ न्यूज विधानसभा में भी गूंजा गाताडीह फर्जी ऋण कांड

विधानसभा में भी गूंजा गाताडीह फर्जी ऋण कांड

by SUNIL NAMDEO EDITOR

विधायक उत्तरी जांगड़े ने सहकारिता मंत्री पर दागे सवाल

सारंगढ़/रायपुर (सृजन न्यूज)। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बहुचर्चित सेवा सहकारी समिति गाताडीह में हुए फर्जी ऋण खाद बीज मामला आज विधानसभा में शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन गूंजा। तारांकित प्रश्न में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से सवाल पूछा कि क्या यह सत्य है कि विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताड़ीह में वर्ष 2019-20 में किसानों के बिना जानकारी के उनके खाते में फर्जी ऋण चढ़ाए गया है। यदि हां, तो किसानों की संख्या, नाम व ऋण की विस्तृत जानकारी दें।

                    (ख) प्रश्नआंक के अनुसार क्या किसानों ने उक्त फर्जी ऋण संबंधी शिकायत कलेक्टर के समक्ष की है। यदि हां, तो कलेक्टर द्वारा इन पर क्या कार्रवाई की गई है, विवरण देंवे। प्रश्नआंक (ख) के अनुसार यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्यों एवं कब तक कार्रवाई होगी। जवाब में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने विधानसभा में बताया कि विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित गाताडीह में वर्ष 2019-20 में किसानों की बिना जानकारी के उनके खाते में फर्जी ऋण चढ़ाए जाने संबंधी 28 शिकायतें कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को प्राप्त हुई है।

                इसकी जांच हेतु नोडल अधिकारी सहकारी संस्थाएं सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा एक कमेटी गठित की गई है कमेटी द्वारा अंतरिम जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें 5 कृषकों की ऋण न लेने संबंधी शिकायतें प्रथम दृश्य प्रमाणित पाई गई है। शेष 23 शिकायतों की जांच वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। किसानों की संख्या नाम व ऋण और उनकी विस्तृत जानकारी जांच पूर्णता उपरांत स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जी हां, प्रश्नांका क के अनुसार किसानों ने उक्त फर्जी ऋण संबंधी शिकायत कलेक्टर जिलासारंगढ़-बिलाईगढ़ के समक्ष की है। कलेक्टर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए दोषियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की सूचना रिपोर्ट दर्ज करने तथा सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। शिकायतों की जांच प्रक्रियाधिन है, जांच पूर्ण होने के पक्ष या सूचित कार्यवाही की जा सकती।

            इस तरह मंत्री के जवाब पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि किसानों के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाए जाने कि मामला गंभीर तो है ही, इसके साथ ही किसानों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर खोले गए खाते किनके द्वारा सत्यापित किए गए हैं और किसने फर्जी हस्ताक्षर किए हैं उसकी भी जांच की मांग में इस सदन में करती हूं। निवेदन है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में जांच कमेटी गठित कर उचित कार्यवाही की जाए।

You may also like