Home रायगढ़ न्यूज 86 बरस की जानकी सुबह 7 बजे सबसे पहले डालेंगी वोट

86 बरस की जानकी सुबह 7 बजे सबसे पहले डालेंगी वोट

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मतदान पर्व के दिन में वार्ड नंबर 20 नया गंज कोष्टापारा निवासी श्रीमती जानकी देवी सुबह 7 बजे स्थानीय कन्या शाला में अपना मतदान सबसे पहले करना चाहती हैं।

                       आजादी के पूर्व 1938 में जन्म लेने वाली जानकी देवी की इच्छा है कि 7 मई को मतदान पर्व के अवसर पर सुबह 7 बजे सर्वप्रथम मतदान करें। इस अवसर पर परिवार की उनके सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने आज उन सभी वयस्क मतदाताओं से अपील की कि मतदान करना हमारा कर्तव्य ही नहीं, वरन एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

                         जानकी देवी का मानना है कि आपका मत आपकी आवाज है इसलिए आप अपना मत सोच समझ कर एक अच्छा निर्णय लेते हुए देवें क्योंकि आपका एक मतदान आपका हमारा व हमारे बच्चों का आने वाला भविष्य तय करेगी इसलिए अपना मतदान जरूर करें ।

       उन्होंने आह्वान किया कि 7 मई दिन मंगलवार प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपने अपने बूथ केंद्र में जाकर अपना बहुमूल्य मतदान अवश्य करें और लोगों को भी अपील करें कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें।

You may also like