Home रायगढ़ न्यूज सेना दिवस पर एनटीपीसी लारा में 86 यूनिट हुआ रक्तदान

सेना दिवस पर एनटीपीसी लारा में 86 यूनिट हुआ रक्तदान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। एनटीपीसी लारा में सेना दिवस के अवसर पर एनटीपीसी कार्यपालक संघ लारा और फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य को सम्पादन करने के लिए कर्मचारीगण एवं एनटीपीसी के सहयोगियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए 86 यूनिट रक्त संग्रह किया।

              रक्तदान शिविर में स्वेत्सासेवियों को उत्साहित करते हुए अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) ने देशसेवा के लिए अपनी बहुमूल्य योगदान के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस और शौर्य की कुर्बानी की दास्ताँ को बयान करता है, लेकिन देश के उन वीर जवानों की सेवा के लिए हमारे द्वारा की गई यह छोटी कुर्बानी भी जरूरत के समय काफी मायने रखता है। इसलिए हम सभी को देश हित के लिए ऐसी कार्यों में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभानी चाहिए।

               इस अवसर पर आशुतोष सतपथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ. कल्पना ताएडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनटीपीसी लारा), गोकुल स्वाइन, उपमहाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एवं महासचिव (एनटीपीसी कार्यपालक संघ) एवं कर्मचारीगण तथा सहयोगी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You may also like