रायपुर (सृजन न्यूज)। निजात के तहत राजधानी पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक युवक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी तकरीबन 8 किलो गांजा को खपाने के लिए एक्सप्रेस-वे की तरफ निकला था, तभी वर्दीधारियों की नजर पड़ गई और वह मयमाल पकड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। ऐसे में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में 22
जुलाई को थाना गंज पेट्रोलिंग को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 20 से 25 वर्श सफेद फुल शर्ट, काला फुल
पेंट पहना, दाढ़ी रखा है
। कत्था मटमैला कलर के सफर बैग में अवैध मादक पदार्थ गाजा बिक्री करने के लिये एक्सप्रेस-वे फाफाडीह के पास में रखा खड़ा है
।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना गंज पुलिस की टीम
ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पक
ड़ा।
पूछताछ में
उसने अपना नाम संजू तोमर पिता कन्हैया लाल तोमर उम्र 23 साल निवासी गोडीपुरा थाना कोलार जिला भोपाल का रहने वाला बताया। थाना गंज पुलिस टीम द्वारा उसके पास रखे कत्था मटमैला कलर के सफर बैग की तलाशी लेने पर भूरा कलर के प्लास्टिक में लिपटा दो पैकेट गांजा रखा होना पाया
गया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से 7 किलो 990 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,19,850
रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही
की ग
ई।
आरोपी संजू तोमर पिता कन्हैया लाल तोमर उम्र 23 साल निवासी गोडीपुरा थाना कोलार जिला भोपाल की गिरफ्तारी में निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी गंज एवं स्टाफ उप निरीक्षक डीआर देशलहरे, सउनि शंकर साहू, प्रआर. सुनील सिलवाल, पेट्रोलिंग आरक्षक कमर आलम, आरक्षक जितेश मांझी, आरक्षक सौरभ सिंह यादव एवं आरक्षक चैतराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।