Home रायगढ़ न्यूज 7th रोलबॉल प्रीमियर चैंपियनशिप मैच 11 अगस्त से

7th रोलबॉल प्रीमियर चैंपियनशिप मैच 11 अगस्त से

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन की अध्यक्षता में उनके निवास में आयोजित की गई। मोहम्मद आबिद साबरी सचिव एवं कोच ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए वर्ष 2023-24 की रोलबॉल खेल गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दिया।

        बैठक में देहरादून उत्तराखंड में शामिल नेशनल रोलबॉल खिलाड़ियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। रोलबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सदस्यता शुल्क 5 जुलाई तक जमा करने का आग्रह किया गया। रोलबॉल का मानक खेल मैदान निर्माण हेतु कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मिलने का निर्णय लिया गया। रोलबाल सोमवार से शुक्रवार नियमित अभ्यास प्रारंभ कराने तथा 10-11अगस्त 2024 को 7th रायगढ़ रोलबॉल प्रीमियर चैंपियनशिप मैच कराने का निर्णय लिया गया।

            बैठक में मुकेश मित्तल कलानोरिया संरक्षक, विनोद अग्रवाल अध्यक्ष, आशीष शर्मा उपाध्यक्ष, नेतराम साहू संयोजक, मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, मोहम्मद आबिद साबरी सचिव व कोच, सुभाष मजूमदार कार्यकारणी सदस्य, विक्रम अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य, अनूप कुमार टोप्पो कार्यकारिणी सदस्य,  खगेश पटेल कार्यकारिणी सदस्य, राजा रेशम पटेल कोच और सदस्य उपस्थित रहे।

You may also like