Home रायगढ़ न्यूज JCI की बिजनेस ट्रेनिंग BMW में 78 कारोबारियों ने सीखे व्यापार के गुर

JCI की बिजनेस ट्रेनिंग BMW में 78 कारोबारियों ने सीखे व्यापार के गुर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जेसीआई रायगढ़ सिटी की बहुप्रतीक्षित बिजनेस ट्रेनिंग सेमिनार का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस दो दिवसीय बिजनेस ट्रेनिंग सेमिनार गत 24-25 अगस्त को होटल श्रेष्ठा जिंदल रोड रायगढ़ में किया गया था। इस ट्रेनिंग सेमिनार में न केवल रायगढ़, बल्कि सरहदी प्रांत ओड़िशा सहित दीगर राज्यों के अलावा शहर के आसपास के 78 व्यवसायियों ने बिजनेस में सफलता के गुर सीखे।

            देश के ख्याति प्राप्त बिजनेस कोचेस द्वारा बिजनेस में सफलता पाने के लिए एक से बढ़कर मंत्र इन व्यवसायियों को दिए गए। उनके द्वारा खूबसूरत तरीके से प्रतिभागियों के साथ इंटरएक्टिव तरीके से बिज़नेस ट्रेनिंग सेशन किया गया। सभी प्रतिभागियों को 6 अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया था। इन ग्रुप को अलग-अलग टास्क दिए गए थे, जिन्हें बहुत ही क्रिएटिव तरीके से पूरा करना था। प्रतिभागियों ने जबर्दस्त तरीके से पार्टिसिपेट करते हुए ट्रेनिंग सेशन का पूरा लाभ उठाया। इसमें देश के ख्यातिप्राप्त तीनों प्रशिक्षक जेसी शैली चौधरी (करनाल हरियाणा), जेसी चिराग देसाई (सूरत गुजरात) एवं जेसी हरीश मंत्री (श्री शिवम रायपुर) ने प्रतिभागियों को बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और आने वाले समय के लिए अपडेट रहने हेतु विभिन्न तरीकों से शिक्षा दी।

                              प्रशिक्षकों का कहना था कि जितने भी प्रतिभागी इस सेमिनार में आए, उनके अंदर सफलता अपनी एक जबर्दस्त भूख उनको दिखाई देती है। निश्चित रूप से वे सेशन में सीखी हुई बातों को अमल कर जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। इस सेमिनार में प्रशिक्षकों द्वारा सिखाये जा रहे ट्रेनिंग के अलावा पार्टिसिपेंट्स के लिए इस दौरान पावर ऑफ आवर के नाम से रायगढ़ के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट अनूप बंसल ने जीवन एवं बिजनेस यात्रा के बारे में भी अनुभव शेयर किया। प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी उनके द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अत्यंत कठिन परिश्रम एवं संघर्ष के द्वारा आज यह मुकाम हासिल किया।

                   उन्होंने इसके पीछे कड़ी मेहनत, लगन, समर्पण बड़ों के आशीर्वाद के अलावा इस तरह की बिज़नेस ट्रेनिंग के माध्यम से बिजनेस की बारीकियां सीख कर और उसे अपने बिजनेस में अप्लाई करके उन्होंने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने इसे रायगढ़ का सौभाग्य बताया कि इस तरह का ट्रेनिंग कार्यक्रम संस्था द्वारा व्यवसायियों के लिए रखा गया। संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार एक से बढ़कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे कि समाज के हर वर्ग का भला हो सके। यह जानकारीजेसी सुमन दत्ता ने दी।

You may also like