Home रायगढ़ न्यूज महापौर की कांवड़ पदयात्रा में 700 लोग हुए शामिल

महापौर की कांवड़ पदयात्रा में 700 लोग हुए शामिल

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। महापौर श्रीमती जानकी काटजू द्वारा 5 अगस्त यानी सावन सोमवार को रामभांटा अपने निवास से बाबाधाम कोसमनारा तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 500 से ज्यादा महिलाएं और 200 से ज्यादा युवा उत्साह के साथ शामिल हुए।

                     कांवड़ यात्रा रामभांटा जगतपुर महापौर निवास से डीजे बाजे गाजे के साथ दोपहर 12 बजे निकली। बोल बम के नारों के साथ शहर के जगतपुर, कार्मेल स्कूल मार्ग होते कांवड़ यात्रा जब महादेव मंदिर पहुंची तो वहां स्थित जयसिंह तालाब से जल भरकर कांवरिए रवाना हुए। कांवरियों की टोली पद यात्रा कर सत्तीगुड़ी चौक, कोतरा रोड होते बाबाधाम कोसमनारा पहुंची।

                   पूरे पदयात्रा के दौरान कांवरिया डीजे में चल रहे भोले बाबा के गीतों पर नाचते झूमते रहे। दोपहर करीब 3 बजे बाबाधाम कोसमनारा शिवलिंग पर जल अभिषेक किया गया। महापौर श्रीमती काटजू, अमृत काटजू द्वारा सभी कांवरियों के लिए प्रसाद एवं वापस आने हेतु परिवहन की व्यवस्था की गई।

You may also like