Home रायगढ़ न्यूज अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 में होंगे 55 रोचक कार्यक्रम

अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 में होंगे 55 रोचक कार्यक्रम

by SUNIL NAMDEO

6 माह के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन और युवाओं के रिल्स बनाने से लेकर बुजुर्गों के लिए होगा कॉम्पटीशन

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अग्र समाज के कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की 5149वीं जयंती 12 सितंबर से 24 तक 13 दिन धूमधाम से मनाई जाएगी। इस वर्ष कुल 55 कार्यक्रम होंगे, जिसमें 6 महीने के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन और युवाओं के लिए क्रिकेट से लेकर बुजुर्गों के लिए भी आकर्षक प्रतियोगिताएं होगी।

             अग्रोहा भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अग्रसेन जयंती महोत्सव से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष राजस्थानी लोकनृत्य, 6 माह के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन से लेकर मिस-मिसेस प्रोग्राम और बुजुर्ग महिलाओं के लिये भी नया कार्यक्रम होंगे। अग्रसेन जयंती में अबकी बार रिल्स बनाओ प्रतियोगिता को भी प्राथमिकता दी गई है। समाज की नवोदित प्रतिभाओं को निखारने एकजुटता के पुनीत उद्देश्य को लेकर यह जयंती आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष वैवाहिक जीवन के 50 बरस पूरे करने वाले अग्र दम्पत्तियों को मंच से सम्मानित किया गया। इसी तरह इस साल भी सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों का सम्मान होगा। साथ ही एपीएल यानी अग्र प्रीमियर लीग में सट्टे से दूर रहने का जागरूक बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे।

पत्रकारवार्ता में अग्रसेन समारोह के संयोजक सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अध्यक्ष अनूप रतेरिया, मुकेश मित्तल, बजरंग अग्रवाल, कविता बेरीवाल, शालू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विनोद महमिया, प्रकाश निगानिया, ऐश अग्रवाल, विमल रक्तवीर, अधीश रतेरिया भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like