Home रायगढ़ न्यूज बनोरा आश्रम के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर से 53 मरीज लाभान्वित

बनोरा आश्रम के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर से 53 मरीज लाभान्वित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)।अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तहत संचालित अघोरेश्वर राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में 4 अगस्त को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 53 मरीजों को लाभ मिला। मरीजों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके अग्रवाल ने की।

                        इस शिविर में 17 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया, साथ ही जांच के बाद 33 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है, जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 6 मरीजों को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया। 2 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले, जिन्हें चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह दी गई। प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अघोरेश्वर राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र में अगला नेत्र शिविर 15 सितंबर को किए जाने की जानकारी दी गई।

           शिविर में मरीज ग्राम बनोरा, बेलरिया, लोइंग डूमरपाली, सकरबोगा, कोसमपाली, कठानी,  महापल्ली, पतरापाली, कोतरलिया, जामगांव, सालेओना, गोपालपुर, देहरीडीपा (ओड़िशा), बादीमाल, ब्रजराजनगर, पीथीण्डा, परसदा, कांटापाली, बेहरपाली, रेमता, बेहरापाली, चारपाली, रायगढ़, विजयपुर, उमरिया, विश्वनाथपाली, सपनई, कंडोरा जशपुर से आए थे। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन से आसपास के ग्रामीणों को उच्चस्तरीय लाभ की सुविधा मिल रही है।

You may also like